Wed. May 15th, 2024

ट्रेडिंग की अवधि में बदलाव, एक घंटे पहले ओपन होगा कमोडिटी मार्केट

Share this News

मुंबई, 31 दिसम्बर (हि.स.)। कमोडिटी सेगमेंट में ट्रेडिंग करनेवाले कारोबारियों के भारी विरोध को देखते हुए नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने अपने पूर्व आदेश में तब्दीली कर दी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) को भी नया सर्कुलर जारी करना पड़ा है। एनसीडीएक्स ने कुछ एग्री कमोडिटी की क्लोजिंग टाइम को बढ़ाने का फैसला अब वापस ले लिया है। आज सोमवार, 31 दिसम्बर से लागू होने वाले नए ट्रेडिंग टाइम में बाजार नियामक को फेरबदल करना पड़ा है। ट्रेडर्स के विरोध के कारण अभी केवल मार्केट ओपनिंग टाइम में ही बदलाव किया गया है। कमोडिटी एक्सचेंज अब सुबह 10 बजे के बजाय सुबह 9 बजे खुलेगा। एक्सचेंज ने पहले 2 घंटे का समय बढ़ाने का निर्देश दिया था। इसका कारोबारियों की ओर से विरोध किया जा रहा था। विरोध को देखते हुए एनसीडीईएक्स ने अब दो घंटे की बजाय ट्रेडिंग टाइम में केवल एक घंटे का ही बदलाव करने की सहमति दी है। सभी एक्सचेंजों के क्लोजिंग टाइम में कोई बदलाव नहीं होगा। इससे पहले एक्सचेंज ने नॉन ग्लोबल लिंक्ड कमोडिटी में सुबह नौ बजे से शाम 6 बजे तक एक्सचेंज खोलने का फैसला लिया था। इसका भारी विरोध होने पर एनसीडीईएक्स के कदम पीछे लेने के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (एमसीएक्स) ने भी ट्रेडिंग टाइम को लेकर नया सर्कुलर जारी कर दिया है।