प्रथम चरण मतदान : पश्चिम बंगाल में 81 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 63.69 प्रतिशत मतदान

Share this News

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान कार्यक्रम समाप्त हो गया। पहले चरण में आन्ध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की सभी विधानसभा और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड 81 प्रतिशत मतदान की खबर है।
चुनाव आयोग के अनुसार अंडमान निकोबार में 79.67 प्रतिशत, आन्ध्र प्रदेश 66 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ 56 प्रतिशत, तेलंगाना 60 प्रतिशत, उत्तराखंड 57.85 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 54.49 प्रतिशत, सिक्किम 69 प्रतिशत, मिजोरम 60 प्रतिशत, नगालैंड 78 प्रतिशत, मणिपुर 78.2 प्रतिशत, त्रिपुरा 81.8 प्रतिशत, असम 68 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल 81 प्रतिशत, अरुणाचल 60 प्रतिशत, बिहार में 50 प्रतिशत, महाराष्ट्र 56 प्रतिशत, मेघालय में 67.16 प्रतिशत, ओडिशा में 68 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 63.69 प्रतिशत, लक्षदीप 66 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चुनाव आयोग की पत्रकार वार्ता में उपचुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने कहा कि प्रथम चरण का मतदान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। फिलहाल कुछ केन्द्रों में मतदान अब भी हो रहा है ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। कुछ स्थानों को छोड़कर मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। इस चरण में 10 राज्यों(जिसमें केन्द्रशासित प्रदेश भी शांमिल हैं) में मतदान हुआ, 10 में मतदान चरण बद्ध तरीके से होना है और 16 राज्यों में आज किसी स्थान पर मतदान नहीं हुआ है। इस चरण में कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में थे। निजामाबाद में रात 8 बजे तक मतदान हुआ।
उमेश सिन्हा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर भी मतदान हुआ है। इस सीट के अंतर्गत आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। ज्यादातर स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। श्यामगिरी जहां नक्सल हमले में विधायक की मौत हुई थी वहां 77 प्रतिशत मतदान रहा है, वहां आज कोई घटना नहीं हुई है। हरसागांव में नक्सलियों ने जरूर हमले की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। इस सीट पर 56 प्रतिशत मतदान हुआ है पिछली बार यहां 59 प्रतिशत मतदान हुआ था।
उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में छह लाख नए वोटर जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार सहिंता से जुड़े सरकारी विभागों से 570 संदर्भ प्राप्त हुए थे, जिनमें से 547 का निपटान किया गया।
जम्मू-कश्मीर में सात जिलों और दो सीटों में शाम छह बजे तक मतदान कार्यक्रम चला। दोनों ही सीटों पर कोई महिला उम्मीदवार नहीं थी। बारामुला में 35.01(2014 में 38.5) प्रतिशत, जम्मू में 72.16(2014 में 69.17) प्रतिशत हुआ है। यहां कुल 54.49 प्रतिशत मतदान हुआ। कोई अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है।
आयोग के अनुसार सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ इस बार पहली बार वीवीपैट मशीनों का उपयोग हुआ है। यह पहली बार है कि जब चार से ज्यादा वोटिंग मशीनों को एक कंट्रोल यूनिट के साथ जोड़ा गया है। निजामाबाद में 12 मशीनों को कंट्रोलिंग यूनिट से जोड़ा गया है।
देशभर से 0.73 प्रतिशत वोटिंग मशीनों, 0.61 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट और 0.10 वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी पाई गई है। कुल 15 ईवीएम को नुकसान पहुंचाने के मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें से छह आन्ध्र प्रदेश, एक बिहार, दो मणिपुर, पांच अरुणाचल और एक पश्चिम बंगाल से है। अरुणाचल प्रदेश के तेराप में एक पोलिंग अफसर को हार्ट अटैक आने की भी सूचना है।
महाराष्ट्र में नक्सल प्रभावित गढ़चरौली जिले में चार पोलिंग स्टेशन पर मतदान नहीं हो पाया। कुल अब तक 2426 करोड़ का रुपये की नकदी एवं अन्य समान आयोग ने अपनी कार्रवाई में जब्त किया है। पिछली बार यह आंकड़ा 1200 करोड़ था जो अब दोगुना हो गया है। इसमें 607 करोड़ रुपये की नकदी, 198 रुपये की शराब, 1091 रुपये की नशीली दवा और नशीले पदार्थ, 486 रुपये की कीमती धातु, 48 करोड़ रुपये की कीमत की अन्य चीजें शामिल हैं।
इसके अलावा एक स्थान से स्याही हटाए जाने से जुड़े दावों पर चुनाव आयोग ने कहा कि हमने जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अमिट स्याही को सीएसआईआर की नेशनल फिजिकल लैब द्वारा प्रमाणित किया गया था, जैसा कि हर चुनाव के लिए किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि आज देश के 14 करोड़ 21 लाख 69 हजार से अधिक मतदाता ने अपने अधिकार का प्रयोग कर 1279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। पहले चरण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वीके सिंह, हंसराज अहीर, किरण रिजिजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एमआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है। इस चरण में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, अंडमान निकोबार, लक्ष्यदीप और त्रिपुरा की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। जबकि असम की पांच, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, पश्चिम बंगाल की दो, महाराष्ट्र की सात, जम्मू कश्मीर की दो, उत्तर प्रदेश की आठ और ओडिशा की चार लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई।
इस दौरान चुनाव आयोग ने 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल एक लाख 70 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए थे। इस चरण में कुल 14,21,69,537 मतदाताओं, जिनमें 7,22,17,733 पुरुष और 6,98,55,931 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।