Fri. May 17th, 2024

प्रधानमंत्री ने सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम की चंपारण में की शुरुआत

Share this News

मोतिहारी, 10 अप्रैल (हि. स. )| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के समापन पर मंगलवार को सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान की शुरुआत करने की घोषणा करते हुए कहा कि सौ साल पहले महात्मा गांधी ने चंपारण की इसी धरती से सत्याग्रह की शुरुआत की थी और अब सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान में सबकी भागीदारी ही महात्मा गांधी के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वर्ष 2019 तक देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेने और इस दिशा में प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने का लोगों से आह्वान करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बिहार की प्रचलित भाषा भोजपुरी में की। उन्होंने कहा कि चंपारण के लोगों के साथ मिलकर महात्मा गांधी ने सत्याग्रह की शुरुआत की थी जिसे आज हमलोग स्वच्छाग्रही को आगे बढ़ा रहे हैं। सौ साल पहले चंपारण सत्याग्रह के इतिहास की चर्चा करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एक बार फिर सौ वर्ष पूर्व का इतिहास देश के सामने साक्षात मौजूद है। स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन सभी स्वच्छाग्रहियों के अंदर गांधी के विचार और आदर्श का अंश जीवित हैं जिसका वे शत-शत नमन करते हैं। स्वच्छाग्रहियों की तुलना कस्तूरबा, राजकुमार शुक्ल, गोरख प्रसाद, हरिवंश राय तथा डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जैसी महान विभूतियों से करते हुए उन्होंने कहा कि संघर्षपूर्ण सत्याग्रह के माध्यम से जिन हस्तियों ने देश को एक नई दिशा दी थी उसी तरह हजारों स्वच्छाग्रही आज देश के लोगों के जीवन को और भारत को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘चलो चंपारण’ के नारे के साथ देश के कोने-कोने से उत्साह उमंग और ऊर्जा के साथ राष्ट्र के निर्माण के लिए हजारों स्वच्छाग्रही यहां जुटे हैं । उन्होंने कहा कि चंपारण की पवित्र भूमि पर जनांदोलन की तस्वीर दुनिया ने सौ साल पहले देखी थी जब गांधीजी के नेतृत्व में गली-गली जाकर लोगों ने काम किया था । सौ वर्ष बाद आज उसी भावना पर चलते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों के आए लोगों ने यहां के उत्साही नौजवानों और स्वच्छाग्रहियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिनरात काम किया है । इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मोतिहारी के गांधी मैदान में रिमोट के जरिए 1186 करोड़ की 5 परियोजनाओं की नींव रखी।