Sun. May 19th, 2024

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे कर्नाटक में 20 से अधिक रैलियां

Share this News

बेंगलुरु, 23अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश भाजपा ने मिशन 2018 कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्‍य में 20 से अधिक रैलियां किए जाने की मांग अपनी राष्‍ट्रीय चुनाव प्रबंधन समिति से की है। प्रदेश इकाई को उम्‍मीद है कि जितनी अधि‍क मोदी की रैलियां यहां होंगी उतना ही भाजपा कर्नाटक में जीत के नजदीक पहुंचेगी। अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां आने का जो कार्यक्रम निर्धारित होने की जानकारी मिली है, उसके अनुसार वे 01 से 08 मई तक के लिए भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे और राज्य में पंद्रह रैलियों में भाग लेंगे। इस संबंध में हिन्दुस्थान समाचार द्वारा पूछे जाने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय महामंत्री और कर्नाटक इंचार्ज मुरलीधर राव ने पूर्व में ही बताया था कि मोदी की राज्‍य में 15 रेलियां अभी तय है। मगर संगठन को आवश्‍यक लगा तो वे इससे भी कई गुना अधिक अपनी सभाएं कर सकते हैं। वहीं जानकारी के अनुसार आगामी दिनों के लिए भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के यहां 20 दिनों तक डेरा जमाने वाले हैं। इसके लिए कर्नाटक के सभी बड़े केंद्रों पर उनके प्रवास की योजना बनी है। वह चुनाव परिणाम आने तथा सरकार बनने तक यहां रुकेंगे। प्रधानमंत्री का कर्नाटक प्रवास प्रधानमंत्री मोदी के कर्नाटक प्रवास को लेकर जो कार्यक्रम अभी प्राप्‍त हुआ है उसमें वे 01 मई को बेलगाम, उडुपी, मैसूर पर.. 03 मई में बेल्लारी, बंगलौर, कलबुर्गी.. 05 मई को शिमोगा, तुमकुर, हुबली.. 7 मई में रायचूर, कोलार, चित्रदुर्ग.. 08 मई को, मंगलौर, विजयपुर बीजापुर, बंगलौर में वह भाग लेंगे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभाओं के साथ रैलियों और कुछ रोड शो में भाग लेंगे। इसके साथ बीच-बीच में वह मठ-मंदिरों के दर्शन करने के लिए जाएंगे। कर्नाटक भाजपा सोशल मीडिया माध्‍यम से भी यह बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 01 मई को उडुपी दौरे पर आते हुए वहां श्रीकृष्णा मठ में पहली बार जाएंगे और उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उल्‍लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं, कांग्रेस के पास 122 व भाजपा के पास 43 सीटें हैं। अभी जिसमें कि विधानसभा का कार्यकाल 28 मई को समाप्त हो रहा है। यहां विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतों की गिनती 15 मई को होनी है।