Fri. May 17th, 2024

बीजेपी नेता की याचिका निरस्त कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अहमद पटेल

Share this News

नई दिल्ली, 02 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गुजरात हाईकोर्ट में लंबित बीजेपी नेता बलवंत सिंह राजपूत की याचिका को निरस्त करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर 9 जुलाई को सुनवाई करेगा।

बलवंत सिंह राजपूत ने अहमद पटेल के राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती दे रखी है। पटेल का कहना है कि मामला सुनवाई योग्य नहीं है। अहमद पटेल पिछले साल गुजरात से राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। अहमद पटेल की जीत की मुख्य वजह निर्वाचन आयोग द्वारा कांग्रेस के दो विधायकों के वोट रद्द करना था। दो वोटों के रद्द होने की वजह से अहमद पटेल की जीत के लिए जरुरी 45 वोटों की संख्या घटकर 44 हो गई थी और उन्होंने अपनी जीत दर्ज की थी।

अहमद पटेल की जीत के बाद बलवंत सिंह राजपूत ने उनके निर्वाचन को गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। बलवंत सिंह राजपूत ने निर्वाचन आयोग के फैसले को गलत बताया था।