भाकपा महासचिव ने सभी वामपंथी पार्टियों के विलय की वकालत

Share this News

बिहार/पटना, 22 मार्च (हि.स.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी ने कहा है कि भारत में भी सभी वामपंथी पार्टियों का विलय हो जाए तो एक मजबूत पार्टी हो जायेगी। इसके बाद सत्ता में आने से हमें कोई रोक नहीं सकता है। कम्युनिस्ट पार्टी जब सत्ता में आयेगी तो महंगाई समाप्त होगी, भ्रष्टाचार रुकेगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा, किसानों-मजदूरों की समस्याओं का समाधान होगा। रेड्डी ने पार्टी की मधुबनी में 17 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित 23वां बिहार राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हाल के चुनाव में नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टियां सत्ता में आयी