भारत यात्रा पर सेसल्स के राष्ट्रपति, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और आईआईएम गए

Share this News

अहमदाबाद/नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। हिन्द महासागर के द्वीप देश सेसल्स के राष्ट्रपति डैनी एंडोने रोलेन फुरे अपनी आधिकारिक भारत यात्रा पर हैं। शनिवार को मेहमान राष्ट्रपति गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती आश्रम पहुंचे और गांधीजी के जीवन से जुड़ी बातों को जाना। राष्ट्रपति फुरे ने आश्रम में चरखे से सूत काता और सूत की माला को गांधीजी को समर्पित किया। मेहमान राष्ट्रपति अहमदाबाद के ‘भारतीय प्रबंधन संस्थान’ (आईआईएम) भी गए। आईआईएम-अहमदाबाद कैम्पस में राष्ट्रपति फुरे ने संस्थान निदेशक एरोल डीसूजा, प्रो. शैलेष गांधी, प्रो. विजयाचारी चंद सहित सभी शैक्षणिक लोगों से मुलाकात की। उन्होंने भारत के इस शीर्ष प्रबंधन संस्थान के पूरे कैम्पस का दौरा किया। राष्ट्रपति फुरे गुजरात फॉरेन्सिक साइंस यूनिवर्सिटी भी गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सेसल्स के राष्ट्रपति डैनी फुरे भारत की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं, जो 27 जून तक चलेगी। अपनी इस यात्रा में राष्ट्रपति फुरे दिल्ली के अलावा गुजरात, गोवा, उत्तराखंड में भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मेहमान राष्ट्रपति के सम्मान में 25 जून को राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह का आयोजन होगा, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। राष्ट्रपति फुरे भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद मेहमान राष्ट्रपति के सम्मान में एक भोज भी देंगे। इन मुलाकातों के अलावा राष्ट्रपति फुरे भारत-सेसल्स बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति डैनी फुरे के साथ सेसल्स सरकार के दो कैबिनेट मंत्री, चार राज्य सचिव एवं सेसल्स सरकार के कई उच्चाधिकारी भी आए हैं। इसके अलावा, उनके साथ सेसल्स के कारोबारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।