भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा दूसरी बार स्थगित

Share this News

जम्मू, 29 जून (हि.स.)। कश्मीर घाटी में गुरुवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा दूसरी बार स्थगित कर दी गई। बारिश के चलते पहलगाम से आगे पैदलयात्रा के लिए मार्ग फिसलन भरा हो गया है, जिस कारण प्रशासन ने ऐहतियातन तौर पर अगले आदेश तक श्रद्धालुओं को अपने-अपने स्थान पर ही रुके रहने की अपील की है। दोनों ही मार्ग पर किसी भी श्रद्धालु को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही गुरुवार शाम तक जो श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं, उन्हें वहीं आसपास के शिविरों में रोक दिया गया है। मौसम साफ होते ही यात्रा को एक बार फिर शुरू कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बुधवार देर रात से पहलगाम तथा बालटाल में बारिश हो रही थी जो गुरुवार सुबह तक जारी रही, जिस कारण पवित्र गुफा तक की यात्रा को रोक दिया गया था। मौसम साफ होने के बाद गुरुवार दोपहर बाद फिर यात्रा शुरू कर दी गई थी लेकिन घाटी में गुरुवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते शुक्रवार को यात्रा एक बार फिर स्थगित कर दी गई।