Tue. Apr 30th, 2024

राजनाथ ने तूतीकोरिन में की शांति बनाने की अपील

Share this News

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हुई हिंसा के मद्देनजर वहां के लोगों से शांत रहने और शांति बनाए रखने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि तूतीकोरिन में वेदांता समूह के स्टरलाइट संयंत्र के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की जानें जा चुकी हैं और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही, उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि तूतीकोरिन में पुलिस गोलीबारी एवं तटीय शहर में मौजूदा स्थिति पर गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सिंह ने कहा, ‘तमिलनाडु के तूतीकोरिन में आंदोलन के दौरान बहुमूल्य जानें जाने से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ इसी बीच तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तूतिकोरिन में वेदांता के यूनिट स्टरलाइट संयंत्र को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। गुरुवार तड़के संयंत्र की बिजली भी काट दी गई है। संयंत्र को बंद करने के आदेश बुधवार को जारी किए गए थे। सूत्रों ने बताया कि प्लांट की बिजली आपूर्ति गुरुवार सुबह 5.15 बजे रोक दी गई थी।