Thu. May 16th, 2024

राजनाथ सिंह 21 से 24 जून तक करेंगे मंगोलिया का दौरा

Share this News

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 21 जून को मंगोलिया जाएंगे जहां तीन दिवसीय प्रवास के बाद 24 जून को वे भारत वापस आ जाएंगे। इस दौरान राजनाथ सिंह मंगोलिया के साथ भारत के सामरिक गठबंधन को मजबूत करेंगे। उल्लेखनीय है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस है। इसे देखते हुए राजनाथ सिंह योग दिवस पर लखनऊ में आयोजित योगा सत्र में भाग लेंगे और उसके बाद मंगोलिया के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां वह मंगोलियाई राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री और उनके समकक्षों से साथ आयोजित द्विपक्षीय चर्चा में हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के प्रतिनिधि द्विपक्षीय संबंधों व सुरक्षा आदि जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा करेंगे। बाद में 24 जून को भारत वापस आ जाएंगे। राजनाथ सिंह से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मंगोलिया गई थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्ष 2015 में मंगोलिया यात्रा से दोनों देशों के सम्बन्धों में नया जोश देखा गया था। प्रधानमंत्री के मंगोलिया दौरे के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने के साथ भारत ने ढांचागत क्षेत्र के विकास के लिए मंगोलिया को एक बिलियन डालर का क्रेडिट लाइन भी दिया। वैसे भी, दोनों देशों के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध रहे हैं। वर्ष 1955 में तत्कालीन समाजवादी ब्लाक से अलग मंगोलिया ऐसा पहला देश था जिससे भारत ने राजनयिक संबंध स्थापित किए थे।