Fri. May 17th, 2024

राजस्थान में गुर्जर समाज को भर्तियों के लिए एक प्रतिशत एमबीसी आरक्षण का मिलेगा लाभ

Share this News

जयपुर, 2 जुलाई (हि.स.) गुर्जर आरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी कवायद करते हुए एक प्रतिशत आरक्षण के आदेश निकाल दिए| राज्य सरकार की कैबिनेट कमेटी की मंजूरी के बाद यह आदेश निकले हैं| इसके बाद एमबीसी आरक्षण का लाभ मिलेगा|

गुर्जरों को शैक्षणिक और मेडिकल भर्तियों में यह लाभ दिया जाएगा हालांकि गुर्जर समाज ने इस घोषणा के लिए धन्यवाद जताया है लेकिन गुर्जर नेता प्रहलाद सिंह गुर्जर ने कहा है कि यह कवायद एक साल पहले हो जानी चाहिए जो सरकारी अधिकारियों की अकर्मण्यता के चलते अटकी रही वहीं गुर्जर समाज पांच प्रतिशत आरक्षण कोटे के तहत लाभ मिलने के लिए आंदोलनरत हैं| इसके साथ समाज की पांच अन्य मांगों पर भी फैसला होना है जिन पर निर्णय नहीं हो पाया है|

गुर्जर समाज ने कमेटी गठित करने की मांग सहित बाकी मांगों पर सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है| हालांकि गुर्जर समाज अब पीएम की रैली के दौरान विरोध को टाल सकता है| इसके संकेत गुर्जर नेताओं ने दिए हैं|