राजीव कुमार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करे पश्चिम बंगाल सरकार : गृह मंत्रालय

Share this News

नई दिल्ली (हि.स.)। गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया है कि वह राज्य के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार पर सेवा शर्तों के उल्लंघन के मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई करे।
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राजीव कुमार ने अनुशासनहीनता दिखाई है और अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 /एआईएस (डीएंडए) नियम, 1969 का उल्लंघन किया है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शारदा और रोज वैली चिट फंड घोटाले के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ करने की सीबीआई की कोशिश के विरोध में रविवार से अनिश्चितकालीन धरना दे रही हैं। इस धरने में राजीव कुमार भी शामिल हुए थे। उनके राजनीतिक धरने में शामिल होने का गृहमंत्रालय ने संज्ञान लिया और इसे सेवा शर्तों का उल्लंघन माना है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इसी से जुड़े मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को शिलांग में सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया है।