Sat. Apr 27th, 2024

राज्यपाल एन.एन. वोहरा का कार्यकाल बढ़ेगा या किसी और को बनाया जाएगा

Share this News

नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। मनमोहन सिंह की यूपीए -1 सरकार ने सेवानिवृत आईएएस अफसर नरेन्द्र नाथ वोहरा को 2008 में जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया। 2013 में उनको दूसरा टर्म दिया गया। उनका दूसरा टर्म 27 जून 2018 को पूरा हो रहा है। इस बीच 19 जून को भाजपा ने पीडीपी से समर्थन वापस लेकर जम्मू-कश्मीर में सरकार गिरा दी और भाजपानीत केन्द्र सरकार ने राज्य में राज्यपाल शासन लागू कर दी। अब वहां बड़े स्तर पर आतंकवादी सफाया अभियान शुरू किया जाना है। इसके लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए सेना से सेवानिवृत किसी बड़े अफसर या अन्य किसी को राज्यपाल बनाया जायेगा या नरेन्द्र नाथ वोहरा को ही कुछ माह और पद पर बनाये रखा जाएगा, इसका निर्णय कुछ दिन में हो जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि 82 वर्षीय वोहरा को अमरनाथ यात्रा 26 अगस्त 2018 को पूरा होने तक, राज्यपाल पद पर बनाये रखा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार ज्यादा संभावना है कि वोहरा के बाद जो नया राज्यपाल हो वह थल सेना में अनुभव वाला हो। यह भी कहा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में जो भी राज्यपाल बनाया जाएगा वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल व सेना प्रमुख बिपिन रावत का पसंदीदा व्यक्ति होगा, क्योंकि राज्य में राज्यपाल राज में आतंकियों व उनके अड्डों की शुरू होने वाले सघन सफाई अभियान में सेना, खुफिया एजेंसियों व प्रशासन की आपस में बेहतर तालमेल की जरूरत होगी।