Sun. May 19th, 2024

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने संसद भवन में अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Share this News
No

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 128वी जयंती पर संसद भवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, रामदास अठावले और विजय गोयल सहित कई गण्यमान्य लोगों ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट संदेश में कहा, डॉ बी.आर. अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। वे राष्ट्र के प्रतीक-पुरुष व संविधान शिल्पी थे। वे जातिगत एवं अन्य पूर्वाग्रहों से मुक्त भारत के निर्माण के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। वे एक ऐसा समाज चाहते थे जहां महिलाओं व कमजोर वर्गों को समान अधिकार प्राप्त हो।