Tue. Apr 30th, 2024

लोकसभा चुनाव में भाजपा-अकाली दल के बीच सीटों के बंटवारे का ऐलान

Share this News

शिरोमणि अकाली दल 10 और भाजपा 3 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बीच 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के फार्मूले पर हुई चर्चा के बाद यह तय हुआ कि शिरोमणि अकाली दल 10 और भाजपा 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर गुरूवार को हुई बैठक में इस फार्मूले पर सहमति बनीं। शाह के साथ शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल और पंजाब भाजपा के नेताओं के साथ हुई बैठक में तय हुआ कि लोकसभा चुनाव में पंजाब में अकाली दल 10 और भाजपा 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
बैठक के बाद शाह ने ट्वीट कर बताया कि आज अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के साथ अकाली दल और भाजपा पंजाब इकाई के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि लोकसभा चुनाव में अकाली-भाजपा गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा। दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा 2014 लोकसभा की तरह यथावत रहेगा। अकाली दल 10 सीटों पर और भाजपा तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।