ल्यूपिन फार्मा ने अमेरिकी कंपनी एबीवी के साथ की साझेदारी

Share this News
No

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (हि.स.)। देश की अग्रणी फार्मा क्षेत्र की कंपनी ल्यूपिन ने कैंसर की अपनी एक नयी दवा के विकास और उसके व्यावसायिक कारोबार के लिये अमेरिकी कंपनी एबवी के साथ साझेदारी की है।
ल्यूपिन के माल्ट-1 (म्यूकोसा-एसोसिएटेड लिम्फोइड टिशू लिम्फोमा ट्रांसलोकेशन प्रोटीन-1) नाम के इस औषधिक रसायन को दवा के रूप में विकसित कर बेचने का लाइसेंस मिला है। यह दवा रक्त कैंसर के इलाज में काम आती है।
भारतीय-अमेरिकी कंपनियों के बीच समझौते के तहत ल्यूपिन को प्रारंभ में अमेरिकी कंपनी से तीन करोड़ डॉलर मिलेंगे। इस दवा की बिक्री के लिए सरकार की मंजूरी मिलने के बाद उसे और 94.7 करोड़ डॉलर की रकम मिलेगी। ल्यूपिन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी घरेलू शेयर बाजार को दी।