Sun. May 19th, 2024

शाही स्नान के साथ शुरू हुआ कुम्भ, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

Share this News

नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कुम्भ के पहले शाही स्नान पर देश और दुनिया से आए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। मकर संक्रांति के मौके पर शाही स्नान के साथ ही प्रयागराज में कुम्भ का शंखनाद हो गया है। 45 दिन तक चलने वाले इस मेले में देश और दुनिया से 12 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा ‘कुम्भ मेले के शुभारम्भ पर सभी देशवासियों, तीर्थयात्रियों और पूरी दुनिया से आए अतिथियों को मेरी बधाई। कुम्भ हमारी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस भव्य आयोजन की व्यवस्था के लिए केंद्र और उत्त‍र प्रदेश सरकार की मैं सराहना करता हूं।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा ‘प्रयागराज में आरंभ हो रहे पवित्र कुम्भ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधताओं के दर्शन होंगे। मेरी कामना है कि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें।’