Tue. Apr 30th, 2024

संसद में होनी चाहिए पीएनबी घोटाले पर चर्चा: वेंकैया नायडू

Share this News

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि संसद की कार्यवाही चलनी चाहिए ताकि पंजाब नेशनल बैंक से हुए फर्जीवाड़े और उसमें शामिल नीरव मोदी व अन्यों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सके। श्री नायडू आज दो दिवसीय भारत के रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशनों के परिसंघ (क्रेडाई) सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे लोगों के चलते देश की और देश की व्यवस्था की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि लोग इस घोटाले के बारे में बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घोटाले में बैंकिंग तंत्र पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यह घोटाला किसी बैंकिंग तंत्र से जुड़ी संरचनात्मक कमी के चलते कई स्तरों पर बैंक कर्मियों के गठजोड़ से हुआ? ऐसा है तो अबतक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। श्री नायडू ने कहा कि उन्हें आशा है कि संसद अपना काम करेगी और इस मुद्दे पर अर्थपूर्ण चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि फर्जीवाड़ा किसकी सरकार में हुआ इसकी बजाए व्यवस्था से जुड़ी किस-किस कमी के चलते हुआ इस पर ध्यान देना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के दूसरे चरण में पहले दिन से ही संसद में गतिरोध जारी है जिसके चलते राज्यसभा और लोकसभा दोनों का कामकाज बाधित है। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों से हो रहे पलायन से शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आवास की कमी पैदा हुई है। गंभीर आवास की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने किफायती आवास को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं। शहरी क्षेत्रों में कम लागत वाली भूमि की कमी और परियोजना को मंजूरी में देरी जैसी चुनौतियों से निपटना जरूरी है। ऐसे में कम लागत वाले आवास को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाने के लिए निजी क्षेत्र और रियल एस्टेट डेवलपर्स की आवश्यकता है।