Fri. Sep 26th, 2025

सरकार ने दी 40 हजार करोड़ की लागत से देश में छह पनडुब्बियों के निर्माण को मंजूरी

Share this News

नई दिल्ली  (हि.स.)। रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने गुरुवार को देश में ही 40 हजार करोड़ की लागत से छह पनडुब्बियों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने आज अपनी बैठक में इस संबंध में फैसला किया।
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार यह सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय की महत्वाकांक्षी रणनीतिक साझेदारी मॉडल के तहत दूसरी परियोजना है। इससे पहले 111 यूटिलिटी सैन्य हेलीकॉप्टर के स्वदेशी उत्पादन को 18 अगस्त को मंजूरी दी गई थी।
सरकार के अनुसार डिजाइन, उपकरण प्रौद्योगिकी और कौशल के हस्तांतरण के माध्यम से प्रोजेक्ट 75 (आई) के तहत छह पनडुब्बियों का भारत में निर्माण पनडुब्बी डिजाइन और विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगा।
इसके अलावा डीएसी ने सेना के लिए 5 हजार मिलान एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी है।