सारदा चिटफंड घोटाले की कोर्ट की निगरानी में जांच से इनकार

Share this News

नई दिल्ली, 11 फरवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने सारदा चिटफंड घोटाले की कोर्ट की निगरानी में जांच करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। कुछ निवेशकों ने कोर्ट से मांग की थी कि वो मामले की सीबीआई जांच की निगरानी करे।

सारदा चिटफंड घोटाला पश्चिम बंगाल से जुड़ा हुआ घोटाला है। इस घोटाले से कई बड़े नेताओं के नाम जुड़े हैं। इस कंपनी पर आरोप है कि पैसे ठगने के लिए लोगों से लुभावने वादे किए थे और रकम को 34 गुना करके वापस करने का प्रलोभन दिया था। इसमें करीब 40 हजार करोड़ के घोटाले का अनुमान है । 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिए थे कि इस मामले की जांच करे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया था।