सोनल मानसिंह ने संसद परिसर में किया ‘संकल्प से सिद्धि’ थीम पर नृत्य

Share this News

 

No

नई दिल्ली  (हि.स.)। राज्यसभा की नामांकित सदस्य सुविख्यात नृत्यांगना सोनल मानसिंह ने मंगलवार को संसद परिसर के बालयोगी सभागार में आयोजित एक समारोह में “संकल्प से सिद्धि” थीम पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।
समारोह का उद्घाटन करते हुए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “संकल्प से सिद्धि” मंत्र और देश निर्माण का संकल्प देश की हर पीढ़ी के हर नागरिक के पुरुषार्थ द्वारा सिद्ध हो सकेगा। उन्होंने आह्वान किया कि हर नागरिक अपने निजी व सामुदायिक स्तर पर देश निर्माण के इस यज्ञ में अपने पुरुषार्थ का सहयोग दें।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि अपनी प्रस्तुति में सोनल मानसिंह ने “स्वच्छता” के संस्कार को विचार, व्यवहार और वाणी की शुचिता से जोड़ा है। समाज, समुदाय और परिवार में सौहार्द स्थापित करने के लिए और अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए ये गुण प्रासंगिक हैं।
पद्म विभूषण से अलंकृत सोनल मानसिंह को जुलाई 2018 में संस्कृति और कला क्षेत्र में योगदान के लिए राज्य सभा में नामित किया गया था।