हफ्ते में दूसरी बार पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का हाल लेने एम्स पहुंचे मोदी

Share this News

नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात कर उनके तबीयत की जानकारी ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री से सप्ताहभर के भीतर श्री मोदी ने आज दूसरी बार मुलाकात की और उनके परिजनों से हालचाल जाना।

एम्स में नेशनल सेंटर फॉर एजिंग के शिलान्यास समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरों से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत की जानकारी ली। 25 जून को भी उन्होंने बिना सुरक्षा और प्रोटोकॉल के ही एम्स जाकर वाजपेयी का हालचाल जाना था। श्री मोदी को डॉक्टरों ने बताया कि वाजपेयी की हालत स्थिर है| हालांकि दो दिन पहले उन्हें कुछ घंटे के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी बीते 14 दिनों से एम्स में भर्ती हैं। 93 साल के वाजपेयी को गुर्दा संक्रमण, छाती में जकड़न और मूत्र संबंधी परेशानी के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था।