Fri. May 17th, 2024

11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का लोगो-पोर्टल लॉन्च

Share this News

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के पोर्टल और लोगो को लॉन्च किया। इस मौके पर मॉरिशस की शिक्षा मंत्री लीला देवी दुकून लछुमन, मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सतपाल सिंह, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू और विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह भी मौजूद थे। 11 वां विश्व हिन्दी सम्मेलन अगस्त, 2018 में मॉरिशस में आयोजित किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी के प्रति जागरुकता पैदा करने, समय-समय पर हिन्दी की विकास यात्रा का आंकलन करने, लेखक व पाठक दोनों के स्तर पर हिन्दी साहित्य के प्रति सरोकारों को और दृढ़ करने, जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हिन्दी के प्रयोग को प्रोत्साहन देने तथा हिन्दी के प्रति प्रवासी भारतीयों के भावुकतापूर्ण रिश्तों को और अधिक गहराई व मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरूआत हुई थी। विश्व हिन्दी सम्मेलन की शुरुआत 1975 में पूर्व प्रधानमन्त्री श्रीमती इन्दिरा गान्धी के समय हुई थी। पहला विश्व हिन्दी सम्मेलन राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के सहयोग से नागपुर में सम्पन्न हुआ था, जिसका उद्घाटन विनोबा भावे के उद्बोधन के साथ हुआ था। शुरूआत में विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन हर चौथे वर्ष होता था| बाद में इसे घटाकर 3 साल कर दिया गया। अब तक दस विश्व हिन्दी सम्मेलन हो चुके हैं, जो मॉरिशस, नई दिल्ली, मॉरिशस, त्रिनिडाड व टोबेगो, लन्दन, सूरीनाम, न्यूयार्क और जोहांसबर्ग में हुए हैं। दसवां विश्व हिन्दी सम्मेलन 2015 में भोपाल में आयोजित हुआ था।