आज भारत बंद रहेगा, भीम आर्मी के समर्थन में उतरा राजद

Share this News

प्रोमोशन में आरक्षण समेत अन्य कई मुद्दों को आधार बनाकर भीम आर्मी ने 23 फरवरी को भारत बंद का एलान किया है. इस बंद को राजद ने समर्थन दिया है. बिहार में आरजेडी बंद का समर्थन करेगी. इससे पहले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पार्टी हम समेत अन्य कई दलों ने भी इसका समर्थन किया है. वही, स्पेशल ब्रांच के एसपी ने इस बंद को वर्जित करार दिया है. सभी जिलों के डीएम और एसपी को सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है.महागठबंधन में शामिल आरएलएसपी भी इस बंद में शामिल होने वाली है. इसको लेकर गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भारत बंद में पार्टी की सभी स्तरों पर अहम भागीदारी रहेगी. आरक्षण समाप्त कर कोई पिछड़े, अतिपछड़े, दलित, महादलित, शोषित और वंचित वर्ग के लोगों का हक मारने का प्रयास करेगा, तो उनके मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा.भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने इसके विरोध में 16 फरवरी को दिल्ली के मंडी हाऊस से संसद तक रैली निकाली थी. इस दौरान ही 23 फरवरी को भारत बंद करने का एलान किया गया था. बता दें कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड से जुड़े एक केस की सुनवाई के दौरान यह कहा था कि प्रमोशन में आरक्षण या कोटा सिस्टम किसी भी मौलिक अधिकार के तहत नहीं आता है. इससे जुड़ा कोई भी फैसला राज्य सरकार के अंतर्गत ही होगा. कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि आरक्षण देना है या नहीं ये राज्य सरकार के हाथ में है.