तेज आंधी और बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5

Share this News

साहिल राज की रिपोर्ट

दिल्ली -तेज आंधी और बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई

दोपहर करीब 1.45 बजे महसूस हुए भूकंप के झटकेआंधी-तूफान के बाद भूकंप के झटकों से हिली

दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली में तेज आंधी तूफान के बाद रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही है

दिल्ली में दोपहर में करीब 1.45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. आंधी-तूफान के बाद आए भूकंप के झटकों से दिल्ली हिल गई. भूकंप की वजह से लोग में डर का माहौल देखा गया.

अचानक बदल गया मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान है. धूल-भरी तेज हवाओं से चारों और धुंध छा गई है. सड़कों से लेकर आसमान तक धूल ही धूल दिखाई देने लगी.


एक तरफ जहां धूल भरी आंधी और तूफान से सड़कों पर अंधेरा छा गया तो वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों पर बारिश होने से लोगों को पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली है. मौसम विभाग ने 10 मई के बाद मौसम बदलने की संभावना जताई थी.