कृषि कानून 2020 लागू होने से व्यापारियों के गुलाम बन जाएंगे भारतीय किसान।

Share this News

कृषि कानून 2020 लागू होने से व्यापारियों के गुलाम बन जाएंगे भारतीय किसान।

बी.बी.एन-डेस्क

सीतामढ़ी। विश्व युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में किसान आंदोलन के समर्थन और भारतीय किसान के सम्मान में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान विरोधी कानून के खिलाफ विश्व युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरती और किसान है,तब भारत महान है न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करे  किसान विरोधी काला कानून वापस लो के नारा लगाते हुए मुजफ्फरपुर स्तिथ ज़ीरो माइल गोलंबर पर मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र सरकार को कानून वापस लेने को मजबुर किया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश यादव ने सरकार से मांग किया की किसी भी हालत में न्यूनतम समर्थन मूल्य जो प्रत्येक वर्ष 23

फसलों का सरकार द्वारा निर्धारण किया जाता हैं जो कि बाजार मूल्य से हमेशा ज्यादा या समान रहता है जिससे किसानों को खेती करने में घाटा नहीं होता है ,लागू करे। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष पासवान ने कहा कि बाजार के अनिश्चितताओं से किसान को बचाने के लिए 1970 में बनी एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग (रेगुलेशन)एक्ट के अंतर्गत बनी हुई कृषि विपणन समिति को खत्म करने की साज़िश करना देश के किसान को आत्महत्या करने पर मजबुर करने के समान है।मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज आर्या,मनीष यादव,विष्णु यादव आदि उपस्थित रहे।