राखी को लेकर आज बाजार में दिखी कुछ चहल पहल

Share this News

बी.बी.एन- सोनू कुमार भगत

छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में राखी कोब्लेक्र आज कुछ दुकानें खुली। जिसमे मिठाई राखी आदि की दुकानें शामिल थी। शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दुकानदार मिठाइयों की बिक्री करते दिखे। राखी को लेकर आज बाजार में कुछ चहल पहल दिखी। जिसको लेकर देर शाम तक लोग खरीदारी करते देखे गए। तीन अगस्त को मनाए जाने वाली इस को लेकर उत्साह का माहौल प्रखंड क्षेत्र में है। यहां बता दे की पूरे देश में मनाया जाने वाला भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन इस बार सोमवार को है।भाई बहन के लिये रक्षा बंधन का दिन बहुत ही ख़ास दिन होता है ! रक्षाबंधन के दिन सभी बहनें अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है ! रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में चहल पहल देखने को मिल रही है ।

राखी दुकानों में सजी हुई हैं ! रक्षाबंधन पर्व केवल राखी या धागे का पर्व होता है ! लेकिन इस मौके पर बहन भाई के माथे पर तिलक लगाना,आरती उतारना,मिठाई खिलाना इस पर्व कि रस्म है ।हिंदू कैलेंडर अनुसार यह पर्व श्रावण मास कि पूर्णिमा को मनाया जाता है ! जिसमें भाई अपने बहन को रक्षासूत्र में बांधता है ! और इसके लिये बहन लम्बी उम्र कि कामना करती हैं । इसके बदले में भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता हैं ।