Sat. Apr 27th, 2024

गणतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर

Share this News

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में परेड के पूर्वाभास का निरीक्षण जिलाधिकारी सुब्रत सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर किशोर राय के द्वारा संयुक्त रूप से राजेंद्र स्टेडियम छपरा में किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रीमती अभिलाषा शर्मा अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री भूषण प्रसाद सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। परेड की फाइनल रिहर्सल में पुलिस बल के जवान तथा स्काउट एवं गाइड के 14 प्लाटून ने भाग ली। स्कूली बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट भी किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा परेड में भाग ले रहे बल के जवानों को संबोधित किया गया इस अवसर पर जिला अधिकारी के द्वारा स्टेडियम में राष्ट्रीय पर्व के आयोजन संबंधी चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया गया। मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व है और इसे पूरे उत्साह के साथ सभी को मनाना चाहिए। 26 जनवरी को सुबह 9 बजे प्रमंडलीय आयुक्त आर एल चोंग्थु के द्वारा राजेन्द्र स्टेडियम में झण्डातोलन किया जाएगा ।इसके उपरांत सरकारी कार्यालय तथा महादलित टोलों में पदाधिकारियों की उपस्थिति में वाहाँ के बुजुर्ग व्यक्तियों के द्वारा झण्डातोलन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि दिन में क्रिकेट मैच तथा संध्या में संस्कृति कार्यक्रम भी होंगे इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है कुल 9 विभागों की झांकियां निकाली जाएगी जिसे कतारबद्ध कर स्टेडियम में प्रवेश कराया जाएगा।एवं झांकी प्रदर्शन के उपरांत स्टेडियम से कतारबद्ध होकर झांकियां सड़क पर निकलेगी और थाना चौक, कटहरी बाग, मौना चौक होते हुए नगरपालिका चौक तक जाएगी। जिलाधिकारी ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।