कोच मित्र के बाद अब रेलवे में सफाई की रेटिंग तय करेंगे यात्री

Share this News

राजस्थान/बीकानेर, 04 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय रेलवे में रुट किलोमीटर के हिसाब से देश के सबसे बड़े रेल मंडल बीकानेर की गाडिय़ों में साफ-सफाई को लेकर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री रेटिंग तय करेंगे। साफ-सफाई पर या तो शिकायत करेंगे या प्रशंसा कर सकेंगे। जिसका सीधा-सीधा असर ठेकेदारों को मिलने वाले भुगतान पर जाएगा। ऐसी व्यवस्था के नए अनुबंध शीघ्र ही किए जाएंगे। बताया जाता है कि एक पखवाड़े तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। रेलवे के सीनियर डीसीएम सी.आर.कुमावत का कहना है कि कोचों में सफाई को लेकर पहले से कोच मित्र सेवा चल रही है।