Mon. May 20th, 2024

ट्रंप के साथ समझौता से अलग होना चाहती पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स

Share this News

वाशिंगटन, 14 मार्च (हि.स.)। अमेरिकी पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अटॉर्नी से लिए 130,000 डॉलर को लौटाने की पेशकश की है। यह राशि उन्हें कथित तौर पर ट्रंप के साथ उनके संबंधों पर चुप्पी साधने के लिए (हश एग्रीमेंट) दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टॉर्मी का कहना है कि वह इस राशि को लौटाकर इस कथित ‘हश एग्रीमेंट’ से अलग होना चाहती हैं और अपनी बातें खुलकर कहना चाहती हैं। पॉर्न स्‍टार ने पिछले दिनों ट्रंप के खिलाफ एक मुकदमा दायर कर मुंह बंद रखने के लिए डराने-धमकाने का आरोप भी लगाया था। ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन ने पिछले महीने कहा था कि उन्‍होंने खुद अपनी जेब से पॉर्न स्‍टार को 130,000 डॉलर दिए थे। हालांकि कोहेन ने यह भी कहा कि इस लेनदेन में ना तो ट्रंप के संगठन और ना ही उनका चुनाव प्रचार अभियान शामिल था। बताया जाता है कि यह रकम उन्‍होंने स्‍टॉर्मी को ट्रंप के साथ अपने कथित यौन संबंधों पर मौन धारण करने के लिए दी थी। हालांकि कोहेन और व्हाइट हाउस, दोनों ने ट्रंप और क्लिफोर्ड के बीच किसी भी यौन संबंध की बात से इनकार किया है। विदित हो कि क्लिफोर्ड के अटर्नी माइकल एवेनाट्टी ने सोमवार को कोहेन को एक पत्र भेजा और शुक्रवार तक राष्ट्रपति से प्राधिकृत खाते में 130,000 डॉलर डालने की पेशकश की। उन्होंने लिखा कि इसके बाद क्लिफोर्ड, ट्रंप और कोहेन की कंपनी के बीच मामले को निपटाने के लिए हुआ समझौता पूरी तरह से रद्द हो जाएगा और क्लिफोर्ड को ट्रंप के साथ अपने संबंधों के बारे में बिना किसी भय के सार्वजनिक रूप से बोलने की इजाजत होगी। वह राष्ट्रपति से संबंधित किसी भी टेक्स्ट संदेश, फोटो या वीडियो को प्रकाशित कर सकेंगी, जो उनके पास हो सकते हैं।