डायलिसिस के बाद जेटली को एम्स से मिली छुट्टी

Share this News

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। गुर्दा (किडनी) की बीमारी से ग्रस्त वित्तमंत्री अरुण जेटली को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) से छुट्टी मिल गई। वह गत शुक्रवार को एम्स में भर्ती हुए थे, जहां उनको डायलिसिस पर रखा गया था। किडनी के सामान्य रूप से कामकाज नहीं करने की हालत में डायलिसिस के जरिए रक्तशोधन किया जाता है। पहले सूचना थी कि डायलिसिस के बाद जेटली को किडनी का प्रत्यारोपण किया जाएगा लेकिन पारिवारिक सूत्रों के अनुसार चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल डायलिसिस और दवाओं के जरिए वित्तमंत्री का उपचार होगा। किडनी प्रत्यारोपण के बारे में बाद में फैसला किया जाएगा। डॉक्टरों की सलाह है कि जेटली को अभी कुछ दिन संक्रमण मुक्त परिवेश में रहना पड़ेगा और इस दौरान वह लोगों से मिलजुल नही पाएंगे। जेटली राज्यसभा के लिए पुनः चुने गए हैं लेकिन वह अभी शपथ नही ले पाएं हैं। वह अपने कार्यालय में नही जा रहे हैं।