दक्षिणी कनार्टक: कमल अभियान में सक्रिय 500 महिलाएं, हर दरवाजे पर दे रहीं दस्तक

Share this News

मंगलुरू, 10 अप्रैल (हि.स.) । दक्षिण कनार्टक में बीजेपा को फतह दिलाने के लिए बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूजा पई के नेतृत्व में महिलाओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बीजेपी महिला विंग की तकरीबन 500 महिलाएं अलग-अलग टुकड़ियों में बंट कर कमल अभियान के तहत इलाके के हर दरवाजे पर दस्तक दे कर लोगों को बीजेपी को वोट देने के लिए समझा रही हैं। सिर्फ मंगलूर और इसके आसपास के क्षेत्र में ही बीजेपी महिला मोर्चा की 250 महिलाएं सक्रिय हैं। मंगलुरू के बीजेपी कार्यालय में महिलाओं का एक दस्ता सेवंथी के नेतृत्व में सुबह सात बजे से ही क्षेत्र के मुखतलफ हिस्सों में सक्रिय महिला विंग की कई दस्ताओं के साथ तालमेल बनाकर लोगों को लामबंद करने में जुटा हुआ है। इस बाबत पूछने पर सेवंथी कहती हैं, बीजेपी महिला विंग की अध्यक्ष पूजा पई और सेक्रेटरी संध्या वेंकेश के नेतृत्व में कमल अभिायन को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इस अभियान के तहत इलाके के हर-एक लोगों से सीधा संपर्क किया जा रहा है। बीजेपी महिला मोर्चा की कई टुकड़ियां क्षेत्र में निकल चुकी हैं। हमलोग यहां कंट्रोल रूम में बैठकर उनके साथ संपर्क बनाये हुये हैं। क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं की किसी भी तरह की परेशानी पेश आने पर हमलोग खुद यहां से रवाना हो जाते हैं। कमल अभियान का एक मात्र उद्देश्य है इस इलाके में कमल खिलाना, बीजेपी की सरकार बनाना। सेवंथी कहती हैं कि इस कमल अभियान में 500 महिलाओं की एक बड़ी टीम लगी हुई है। सिर्फ मंगलूरू में कमल अभियान में 250 महिलाएं सक्रिय हैं। काम के मुताबिक इन महिलाओं को अलग-अलग दस्तों में विभाजित किया गया है। सभी दस्ते सुबह सात बजे से ही सक्रिय हो जाते हैं और रात नौ बजे तक काम करते रहते हैं। वह कहती हैं कि सिर्फ मंगलूरू में 286 बूथ है और हमारा महिला दस्ता एक-एक बूथ पर बीजेपी को वोट दिलाने के लिए कमर कसे हुये है। बीजेपी आफिस के कमल अभियान के कंट्रोल रूप में महिलाओं के साथ कुछ लड़कियां भी पूरे जोशो खरोश के साथ सक्रिय हैं। पूछने पर बताती हैं कि हमारा काम बीजेपी के वोटरों की सूची को अपने तरीके से तैयार करना है। कंट्रोल रूप की इस टीम में पूर्णिमा राय, प्रभा मालिनी, पूजा विजया और प्रभा राजेश भी शामिल हैं।