Tue. May 21st, 2024

पनामा में उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लिखी भारत-पनामा संबंधों की नई इबारत

Share this News

नई दिल्ली/पनामा सिटी, 10 मई (हि.स.)। तीन लैटिन अमेरिकी देशों की यात्रा पर गए उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पनामा के राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वेरेला रॉड्रिग्स और उपराष्ट्रपति इसाबेल डी सेंट मालो डी अल्वाराडो से मुलाकात की। नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों पर विचार साझा किए। नायडू ने पनामा के राष्ट्रपति, जुआन कार्लोस वेरेला रॉड्रिग्स के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की थी। नेताओं ने कृषि, व्यापार, स्वास्थ्य, संस्कृति और शिक्षा में सहयोग पर चर्चा की।इनकी उपस्थिति में भारत-पनामा के बीच राजनयिक, आधिकारिक और कंसुलर पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा मुक्त यात्रा और कृषि में सहयोग के लिए कार्य योजना