प्रदूषण नियंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Share this News

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। प्रदूषण के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को सलाह दी है कि वह देश के 13 मेट्रो शहरों में बीएस 6 ईंधन पेट्रोल और डीजल इस साल 1 अप्रैल से शुरू करें। जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि केंद्र इसके लिए आयल मार्केटिंग कंपनियों से बात कर जवाब दे। केंद्र सरकार पहले ही ये कह चुकी है कि दिल्ली में इस साल 1 अप्रैल से यूरो 6 पेट्रोल-डीजल उपलब्ध होगा। यूरो 6 ईंधन की बिक्री 1 अप्रैल 2020 से होनी थी।