भारत के रक्सौल और नेपाल के काठमांडू के बीच चलेगी रेल

Share this News

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.)। जल्दी ही भारत-नेपाल सीमा से लगे भारत के शहर रक्सौल और नेपाल की राजधानी काठमांडू के बीच सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी। इसे लेकर शनिवार को भारत-नेपाल के बीच एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुए। ये समझौता अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक भारत यात्रा पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पीएम नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में नई दिल्ली में हुआ। इस समझौते का उद्देश्य भारत-नेपाल के लोगों के बीच बेहतर संपर्क कायम करना है। समझौते के मुताबिक रक्सौल-काठमांडू रेल परियोजना के लिए वित्तीय संसाधन भारत देगा। नेपाल सरकार इस परियोजना के लिए नेपाल में आवश्यक सर्वे में भारतीय दल की पूरी मदद करेगी। इस परियोजना के लिए सर्वे का काम एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। दोनों प्रधानमंंत्रियों ने जयानगर- जनकपुर-कुर्था और जोगबानी-बिराटनगर सेक्शन में अब तक हुए काम पर संतोष जताया और इसके साल 2018 तक पूरे होने की संभावना जताई। दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-नेपाल संयुक्त कार्य़दल की नियमित हो रही बैठकों और द्विपक्षीय मुद्दों पर हो रहे काम पर संतोष जताया, साथ ही कहा कि इससे भारत-नेपाल संयुक्त रेल परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष के.पी. शर्मा ओली को नेपाल के विकास में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नेपाल के विकास में भारत के योगदान का लंबा इतिहास रहा है। मोदी ने कहा कि मैंने पीएम ओली को आश्वासन दिया है कि यह योगदान भविष्य में जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम नेपाल के साथ मिलकर रेल और जलमार्ग का विकास करना चाहते हैं। हमने नेपाल के साथ जलमार्गों और रेलवे में सुधार लाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि आज हमने ऐसी विभिन्न कनेक्टिविटी परियोजनाओं में प्रगति की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि काठमांडू से नई दिल्ली तक नई रेलवे लाइन विकसित की जाएगी। मोदी ने कहा कि वह खुली सीमाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।