सरकार में नहीं मेट्रो ट्रेन शुरू करने की इच्छाशक्ति: गौर

Share this News

भोपाल, 15 मार्च (हि.स.)। अपने सरकार विरोधी तेवरों के लिए मशहूर वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने गुरुवार को एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरा। उन्होंने मेट्रो ट्रेन परियोजना को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार में मेट्रो ट्रेन शुरू करने की इच्छाशक्ति ही नहीं है। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने मेट्रो ट्रेन परियोजना का मुद्दा ध्यानाकर्षण सूचना के रूप में उठाया। पिछले दिनों प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को चौपट बताने वाले वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने कहा कि सरकार इंदौर और भोपाल के मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर नहीं नजर आ रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल और व्यावसायिक राजधानी इंदौर में मेट्रो परियोजना शुरू न हो पाने के कारण प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है। गौर ने कहा कि मेट्रो ट्रेन के नाम पर गोरखधंधा हो रहा है। उन्होंने ये तक कह दिया कि ये सरकार कभी मेट्रो ट्रेन नहीं चला पाएगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने मेट्रो को लेकर नई गाइडलाइन बना दी है। उन्होंने ये भी दावा किया कि मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने में मेट्रो मैन कहे जाने वाले ई. श्रीधरन की सेवाएं भी नहीं ली गई।