सीबीआई ने पीएनबी घोटाले में दर्ज की एक और प्राथमिकी

Share this News

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुंबई की ब्राडी हाउस शाखा द्वारा दो कंपनियों- चंद्री पेपर्स और एलायड प्रोडक्टस को नौ करोड़ रुपये का गारंटी पत्र ‘फर्जी’ तरीके से जारी किए जाने को लेकर एक और प्राथमिकी दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि बैंक की यह शाखा अरबपति व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की धोखाधड़ी मामले को लेकर पहले से ही विवादों के घेरे में है। सीबीआई प्रवक्ता ने बताया है पीएनबी कर्मचारी गोकुलनाथ शेट्टी और शाखा के एकल खिड़की संचालक मनोज करात को सीबीआई ने अपनी ताजा प्राथमिकी में भी नामजद किया है। इससे पूर्व सीबीआई नीरव मोदी व मेहुल चोकसी के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है। पीएनबी के सूत्रों ने भी बताया कि जांच एजेंसी ने कंपनी और उसके निदेशकों को भी इस मामले में नामजद किया है। एजेंसी सूत्रों ने बताया कि नौ मार्च को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों कंपनियों के कई परिसरों की तलाशी ली गई है। इस प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि 31 मई, 2017 को सेवानिवृत्त होने वाले शेट्टी और करात ने कंपनी के निदेशकों आदित्य रासिवसिया और ईश्वरदास अग्रवाल के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचा और इस हेराफेरी को अंजाम दिया।