Fri. Apr 26th, 2024

सरकार में ताबड़तोड़ ट्रांसफर: फिर 29 IPS बदले गये, शिवदीप लांडे को सहरसा DIG का मिला जिम्मा

Share this News

सरकार में ताबड़तोड़ ट्रांसफर: फिर 29 IPS बदले गये, शिवदीप लांडे को सहरसा DIG का मिला जिम्मा

BBJ-NEWS

पटना : साल खत्म होने से एक दिन पहले ताबडतोड़ तबादला कर रही सरकार ने 29 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की नयी सूची जारी कर दी है। महाराष्ट्र से लौटे सुपर कॉप शिवदीप लांडे को कोसी क्षेत्र के डीआईजी तो पटना के एसएसपी रहे उपेंद्र कुमार शर्मा को शाहाबाद के डीआईजी का जिम्मा दिया गया है। सरकार ने नव प्रोन्नत दो डीजी को भी नया काम सौंप दिया है।

इन पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

बड़े पैमाने पर एसएसपी औऱ एसपी का ट्रांसफर करने के बाद राज्य सरकार ने 29 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की नयी सूची जारी कर दी है. देखिये किसका हुआ है ट्रांसफर…*

एडीजी से डीजी में प्रमोट किये गये विनय कुमार को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का सीएमडी बना दिया गया है.

डीजी पद पर प्रमोट किये गये ए.के. अंबेदकर को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का डीजी बनाया गया है.

एस रविंद्रण को बिहार राज्य खेल कूद प्राधिकरण के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वे एटीएस के एडीजी बने रहेंगे.

दरभंगा के आईजी पद पर तैनात अजिताभ कुमार को एडीजी में प्रमोशन देकर पुलिस मुख्यालय में प्रोविजनिंग का एडीजी बनाया गया है.

पटना के आईजी संजय सिंह को प्रमोशन दिये जाने के बाद पुलिस मुख्यालय में लॉ एंड आर्डर का एडीजी बना दिया गया है.

आईजी हेडक्वार्टर पद पर तैनात रहे राकेश राठी को पटना क्षेत्र का नया आईजी बनाया गया है.

मुजफ्फरपुर के आईजी गणेश कुमार को सूबे का नया वायरलेस आईजी बनाया गया है.

डीआईजी विनय कुमार को प्रमोशन देकर सूबे का नया आईजी (हेडक्वार्टर) बनाया गया है.

प्राणतोष कुमार दास को अपराध अभिलेख ब्यूरो का आईजी बनाया गया है. वे डीआईजी, बिहार पुलिस अकादमी के पद पर तैनात थे.

पंकज सिन्हा को प्रमोशन देकर मुजफ्फरपुर क्षेत्र का नया आईजी बनाया गया है. वे मुंगेर में डीआईजी पद पर तैनात थे.

ललन मोहन प्रसाद को दरभंगा का नया आईजी बनाया गया है. वे सहरसा में डीआईजी पद पर तैनात थे.

जितेंद्र मिश्रा को होमगार्ड का आईजी बनाया गया है. वे होमगार्ड में ही डीआईजी पद पर तैनात थे.

राजेश कुमार को बेगूसराय के डीआईजी पद से हटाकर पटना में मानवाधिकार का डीआईजी बनाया गया है.

सुनील कुमार को डीआईजी सुरक्षा बनाया गया है. वे एआईजी निरीक्षण के पद पर तैनात थे.

पी कन्नन को शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी पद से हटाकर विशेष निगरानी इकाई में डीआईजी बनाया गया है.

शिवदीप वामनराव लांडे को सहरसा में कोसी क्षेत्र का नया डीआईजी बनाया गया है.

 

 

एस प्रेमलथा को निगरानी में डीआईजी बनाया गया है. वे होमगार्ड में डीआईजी पद पर तैनात थीं.

 

उपेंद्र कुमार शर्मा को शाहाबाद का नया डीआईजी बनाया गया है. वे पटना के एसएसपी पद पर तैनात थे.

सत्यवीर सिंह को बेगूसराय क्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है. वे बीएमपी-9 के कमांडेंट पद पर तैनात थे.

विकास वर्मन को पुलिस मुख्यालय में डीआईजी प्रशासन बनाया गया है. वे पटना के रेल एसपी पद पर तैनात थे.

मनोज कुमार को बीएमपी केंद्रीय मंडल का डीआईजी बनाया गया है. वे सुपौल के एसपी पद पर तैनात थे

श्रीमती किम को पुलिस मुख्यालय में विशेष कार्य बल का डीआईजी बनाया गया है. वे बीएमपी-14 में कमांडेंट पद पर तैनात थे.

निताशा गुडिया को बिहार पुलिस अकादमी का डीआईजी बनाया गया है. वे भागलपुर की एसएसपी पद पर तैनात थीं.

संजय कुमार को मुंगेर का नया डीआईजी बनाया गया है. वे बिहार पुलिस अवर सेवा आय़ोग में एसपी पद पर तैनात थे

कटिहार के एसपी रहे विकास कुमार को होमगार्ड में ड़ीआईजी बनाया गया है.

कटिहार के रेल एसपी रहे दिलीप कुमार को एटीएस का डीआईजी बनाया गया है.

बीएमपी-13 के कमाडेंट अश्वनी कुमार को निगरानी में डीआईजी बनाया गया है.

निगरानी के एसपी अमजद अली को नागिरक सुरक्षा का डीआईजी बनाया गया है.

अरविंद ठाकुर को होमगार्ड में डीआईजी बनाया गया है. वे बीएमपी में एआईजी पद पर तैनात थे.