Fri. Apr 26th, 2024

कोरोना का टीका लेने मशरक के वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़, धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने भांजी लाठी

Share this News

कोरोना का टीका लेने मशरक के वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़, धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने भांजी लाठी

मशरख से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

सारण -मशरक प्रखंड के बंगरा मध्य विद्यालय में वैक्सीन लेने के लिए बुधवार को अचानक भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं।वैक्सीन के लिए उमड़ी भीड़ में लोग एक दूसरे से धक्का मुक्की करते नजर आए। भीड़ देख स्वास्थ्यकर्मी फरार होने लगें। मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी गई महिला पुरुष बल ने हल्का बल प्रयोग कर लाइनों को दुरूस्त कर वैक्सीनेशन कार्य शुरू कराया।तस्वीरों में आप

देख सकते हैं कि मशरक के मध्य विद्यालय बंगरा में वैक्सीनेशन सेंटर पर कैसे लोग कड़ी धूप में छाता लगाकर कोरोना वैक्सीन लेने के लिए उतावले हैं। यहां पर महिला पुरुष लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़े हुए हैं, हंगामा और धक्का-मुक्की कर रहे लोगों को कतार में खड़ा करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। महिला पुलिस को महिलाओं को लाईन में करने के लिए लाठियां भी भांजनी पड़ी, लेकिन पुलिस के डंडे से कोई नहीं डरा।कोई नियम को मानने के लिए तैयार नहीं था। वैक्सीन के लिए सुबह 8 बजे से ही लोगों जमा हो गए थे। लापरवाही से यहां वैक्सीनेशन का काम बहुत धीमा हो रहा है।वे कई

घंटे से भूखे प्यासे भीषण गर्मी में लाइन में खड़े हैं। मौके पर हंगामा की खबर सुनकर सीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप,नोडल पदाधिकारी अरूण कुमार पाठक, पुलिस दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमादार अरूण प्रकाश ने पहुंच स्थिति को नियंत्रित में लिया।