Sat. Apr 27th, 2024

धूमधाम से मना माउंट लोर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा 

Share this News

धूमधाम से मना माउंट लोर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा

BBJ – DESK

सारण, शहर के छपरा पटना मुख्य मार्ग चिरांद, ड़ोरीगंज रोड स्थित माउंट लोर पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली छात्र व छात्राओं स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. पुनम कुमारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. विरेंद्र नरायण यादव, प्रो. लालबाबू यादव,निर्देशक श्रवण कुमार प्रधानाचार्य डॉ. पुनम कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव विद्यालय का दर्पण होता है। उसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों का चरित्र निखारा जाता है। कार्यक्रम का संचालन लोकेश सिंह ने किया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व गणेश वंदना से की गई। कार्यक्रम में ‘मेरा जूता है जापानी…, जुबी डूबी…, हरियाणवी, कव्वाली, लिलिपुट, कठपुतली, हिमाचली, राजस्थानी, स्टंट डांस, पर छात्रा रानी,कुमारी, काजल कुमारी, जीया कुमारी, छात्र कुदन कुमार, राजीव कुमार, अंकित कमार,आदित्य कुमार,आर्यस राज,आदर्श कुमार सिंह नृत्य प्रस्तुत किए गए। स्कूल प्रधानाचार्य ने स्कूल की वर्तमान

स्थिति व विकास के बारे में संबोधन कर बाहर से आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। अपने संबोधन में स्कूल परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरु से बड़ा कोई नहीं है और शिष्य से प्रिय कोई नहीं है। साथ ही बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य रूप से शिक्षक ई.मुकुल कुमार,ई.दिपक कुमार रंजन कुमार राय,शिक्षिका स्वेता राय,सुमन कुमारी, पुजा कुमारी, रंजू कुमारी, संजू कुमारी मौजूद रहे।