अतिक्रमण और नो पार्किंग में लगे वाहनों और दुकानदारों पर सख्त दिखे सदर एसडीओ सभी का कटा चालान

Share this News

अतिक्रमण और नो पार्किंग में लगे वाहनों और दुकानदारों पर सख्त दिखे सदर एसडीओ सभी का कटा चालान

रिपोर्ट – मनोरंजन पाठक

छपरा अतिक्रमण और सड़कों पर वाहन लगाना अब पड़ेगा महंगा सैकड़ो वाहन मालिकों एवम अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों को सदर एसडीओ और एमभीआई एवम नगर निगम के द्वारा संयुक्त टीम गठित कर शहर भर के भिभिन्य चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाया गया जिसमें सैकड़ो लोगो का चालान काटा गया।
बताते चले कि शहर में इस तरह के अभियान कई बार चलाये गए लेकिन अबतक इसका कारगर उपाय नही मिल पाने से फिर से वही स्थिति बनी की बनी रहती है। वही लोगो की माने तो ऐसे अभियान रोज चलने चाहिए ताकि शहर जाम से मुक्त रहे।

 


शहर के भिभिन्य चौक चौराहों की बात करे तो लगभग सभी जगहों पर सड़क किनारे ही लोग अपना वाहन लगा देते है जिसके वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है।इसी क्रम में आज छपरा के मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने थाना चौक से लेकर म्यूनिसपल चौक तक सड़क किनारे लावारिश स्थिति में पड़ी वाहनों का काटा चालान जिससे लोगो मे हड़कम्प मचा हुआ है।अगर ऐसे अभियान जिला प्रशासन के द्वारा लगातार चलाया गया तब जाकर शहर की दुर्दशा सुधरने की उम्मीद की जा सकती है।