हवाई सफर के लिए नए नियम, वरना बढ़ जाएगी आपकी टेंशन

Share this News

देश भर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद 25 मई से शुरू किये गये घरेलू विमान उडान सेवा के लिए अब नये एसओपी जारी किये गये हैं. इससे पहले कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए देखते हुए अभी जो घरेलू उड़ाने जारी है उनमें खाने-पीने की चीजो को परोसने की पाबंदी है, जिसे अब खत्म किया जा रहा है. बदले नियमों के मुताबिक विभिन्न एयरलाईन्स अब घरेलू उडान के दौरान एयरलाईन्स के क्रू मेंबर पहले से पैक किया हुआ स्नैक्स या खाना परोस सकेंगे. एसओपी में कहा गया है कि खाना परोसने के लिए साफ सुथरा डिस्पोजेबल ट्रे, प्लेट या कटलरी का इस्तेमाल किया जायेगा

इस्तेमाल किये डिस्पोजेबल ट्रे या कटलरी का फिर से इस्तेमाल नहीं किया जायेगा. अगर ट्रे या कटलरी री यूजेबल यानी फिर से इस्तेमाल करने जैसा है तो उसे डिसइंफेक्ट करने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. सभी तरह के चाय, कॉफी, नॉन अल्कोहलिक पेय पदार्थ डिस्पोजेबल कैन, कंटैनर, बोटल और ग्लासों में ही परोसा जायेगा

यात्रा के दौरान मुसाफिरों को डिस्पोजेबल इयरफोन या साफ-सुथरा और डिसइंफेक्ट किया हेडफोन ही उपलब्ध कराया जायेगा. प्रत्येक सीट के पास अपना आईएफई यानी इन फ्लाईट इंटरटेनमेंट होगा जिसे उपकरण के सामने बैठा यात्री ही सिर्फ इस्तेमाल करेगा. यात्रा के बाद उन सभी टच प्वाइंट स्थानों को बहुत ही ध्यान से साफ और डिसइंफेक्ट करना होगा.