Sat. Apr 27th, 2024

सारण के सुशील को यूपी में मिलेगा राज्यस्तरीय एडूलीडर्स अवार्ड। 

Share this News

सारण के सुशील को यूपी में मिलेगा राज्यस्तरीय एडूलीडर्स अवार्ड।

B.B.J-DESK

थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव निवासी प्रधानाध्यापक सुशील शाही को 2 सितम्बर को उत्तर प्रदेश में शिक्षामंत्री के द्वारा ऐडूलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, जो सारण के लिए गौरव का विषय है।

बता दें कि सुशील शाही सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव के स्थाई निवासी है जो वर्तमान में यूपी के सेमराडाढ़ी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं

कोरोना काल में विषम परिस्थितियों में अपने व्यक्तिगत प्रयासों के द्वारा शिक्षा स्तर को ऊपर लाने के लिए बाल अखबार, नवाचार, ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास, ई पाठशाला व शैक्षिक नवाचार और अन्य माध्यम से पढ़ाई कराने हेतु इन्हे एडुलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इस सम्मान के लिए पूरे उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे जिनमे से राज्य कमेटी द्वारा बिहार के सुशील कुमार शाही का भी चयन किया गया।इसके पहले भी उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है उनके मिलने वाले सम्मान से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। चदन कुमार दूबे,पप्पू शाही, संदीप शाही समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है।