विशेष अभियान 3.0 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए युवा मामलों का विभाग पूरे प्रयास कर रहा है

Share this News

विशेष अभियान 3.0 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए युवा मामलों का विभाग पूरे प्रयास कर रहा है

युवा मामले और खेल मंत्रालय के युवा मामले विभाग और उसके स्वायत्त निकायों/अधीनस्थ कार्यालय के भीतर स्वच्छता पर विशेष अभियान 3.0 चलाया गया है। अभियान के विभिन्न मापदंडों के लक्ष्यों की पहचान करने के लिए तैयारी चरण 15 सितंबर, 2023 से शुरू हुआ। मुख्य अभियान 2 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुआ है और 31 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। अभियान के तहत विशेष ध्यान कार्यालयों में स्थान के सही उपयोग और कार्यस्थल अनुभव को अनुकूल और सुखद बनाने पर है।

सचिव (युवा मामले) ने व्यक्तिगत पहल करते हुए सभी संबंधित लोगों को पूरे मन से अभियान में शामिल होने का निर्देश जारी किया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001SWGP.png

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत, सचिव (युवा मामले) ने इस मंत्रालय के सभी अधिकारियों को स्वच्छ और कचरा मुक्त भारत बनाने में योगदान देने के लिए स्वच्छता शपथ दिलाई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0035BQQ.png

नोडल अधिकारी की अध्यक्षता वाली टीम दैनिक प्रगति की निगरानी कर रही है और प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा तैयार एससीपीडीएम पोर्टल को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है। सभी स्वायत्त निकाय/अधीनस्थ कार्यालय उत्साहपूर्वक इस अभियान को स्वच्छता पर्व के रूप में मना रहे हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0047Y05.png

सभी लक्ष्यों की पहचान कर ली गई है और अभियान अवधि के दौरान विभाग उन्हें हासिल करने के प्रयास कर रहा है।