9 सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन

Share this News

9 सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन

सारण जिले के मशरक प्रखण्ड के मगुराहा में जीविका के सीएनएफ मगुराहा कार्यालय के अंतर्गत काम करने वाली जीविका दीदियों ने मंगलवार को अपनी नौ सुत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन एवं हड़ताल किया उनकी 9 सूत्री मांगों में मानदेय बढ़ोतरी, पहचान पत्र, ड्रेस कोड, बैठक भत्ता, पदाधिकारीयों द्वारा किए जाने वाले अत्याचार को रोका जाना एवं सभी कैडरों को सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभ देने समेत 9 मांगे शामिल थीं।

प्रदर्शन करने वाली जीविका कार्यकर्ताओं का कहना था की हमसे काम तो पूरा लिया जाता है लेकिन हमें उचित मानदेय नहीं मिल रहा वही वरीय पदाधिकारीयों द्वारा अत्याचार एवं शोषण किया जाता है।

जीविका दीदियों द्वारा किए जा रहे हड़ताल एवं प्रदर्शन को समर्थन करने जय बिहार फाउंडेशन के संस्थापक संजय कुमार सिंह पहुंचे एवं उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि महिला सम्मान हर स्थिति में होना चाहिए और जो अपना समय देकर किसी कार्य में लगे हैं उन्हें उसकी भरपाई संतोषप्रद रूप में होनी चाहिए उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारीयों से मिलकर वे इस बात को रखेंगे एवं जय बिहार फाऊंडेशन जीविका दीदियों की मांग का पूर्ण रूप से समर्थन करता है और करेगा।

मौके पर पिंकी देवी संगीता देवी संध्या देवी सुषमा कुमारी मीना देवी शशि भूषण सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।