Fri. Apr 26th, 2024

जे.पी.एम महिला कालेज के हिन्दी विभाग में एक विचार गोष्ठी का आयोजन

Share this News

छपरा संवादाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में  मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा श्रीवास्तव ने हिन्दी जगत के महान साहित्यकार प्रेमचंद के विषय में बताते हुए उनके व्यक्तित्व आदि साहित्यिक शैली पर विस्तार से चर्चा की। सादगी से भरे हुए प्रेमचंद का जीवन और उनकी लेखनी हमेशा से पाठकों को जीवन मूल्य सिखाने के साथ-साथ साहित्य को मनोरंजन से ऊपर उठा कर जीवन के सार्थक रूपों से जोड़ने का काम किया । हिन्दी विभाग की सुश्री नम्रता ने भी प्रेमचंद द्वारा रचित  कहानी और उपन्यास के  उदाहरण देते हुए बताया कि वह किस तरह से अपनी लेखनी के माध्यम से पाठकों को अपनी ओर आकर्षित हमेशा से करते आए हैं। उनकी लेखनी में ग्रामीण जीवन से लेकर के शहरी जीवन आदि का वर्णन इतना सजीव है कि पाठक को ऐसा लगता है कि साफ-साफ उन  लोगों तथा सभी दृश्यों को देख रहें हैं।

इस विचार गोष्ठी में छात्राओं ने भी प्रेमचंद्र के विषय में अपने विचार अभिव्यक्त किए जिसमें स्नातक की छात्राओं में प्रगति तथा दिव्या ने मुंशी प्रेमचंद जी का संक्षिप्त जीवन परिचय बताते हुए एक सुंदर पोस्टर तैयार किया। स्नातक की ही प्रीति तथा सुबी ने उनकी कहानियों के विषय में चर्चा करते हुए उनके उद्देश्य को स्पष्ट किया। माला, कविता, पूजा आदि छात्राओं ने भी अपने विचार प्रकट कर मुंशी प्रेमचंद जी को याद किया। छात्राओं ने हिंदी साहित्य के कथा सम्राट ,उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद को याद कर उनके साहित्य के प्रासंगिकता के विषय में भली-भांति जाना और समझा।