जहां एक ओर डीएम- एसपी लॉ एंड आर्डर पर मीटिंग कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ अपराधियों ने लूट लिया बैंक
समस्तीपुर :- जिले से खबर सामने आ रही है जहां, चोरों ने एक बार फिर से बैंक को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने बैंक ऑफ़ इंडिया से करीब 17 लाख कि लूट की है. बता दें कि, इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब जिले के डीएम और एसपी लॉ एंड आर्डर को लेकर समस्तीपुर समाहरणालय में मीटिंग कर रहे थे.घटना मुसरीघरारी थाना इलाके की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, अपराधी करीब 4 कि संख्या में आये थे. उन्होंने बैंक ऑफ़ इंडिया पर धावा बोला. उन्होंने बैंक के कर्मचारियों को बंधक बना लिया. वहीं, जब कर्मचारियों ने विरोध करने चाहा तब अपराधियों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई. इस दौरान चोरों ने बैंक से करीब 17 लाख रूपये पर अपना हाथ साफ़ किया और मौके से आसानी से फरार हो गए.
वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया. इस घटना कि सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी और बड़ी संख्या में कई थानों की पुलिस पहुंची. फिलहाल, पुलिस इस मामले कि जांच में जुटी हुई है. बता दें कि, इन दिनों आपराधिक मामले काफी बढ़ गए हैं.