एसडीओ और डीएसपी ने संयुक्त रूप से चलाया वाहन चेकिंग अभियान

Share this News

एसडीओ और डीएसपी ने संयुक्त रूप से चलाया वाहन चेकिंग अभियान

सारण- दर्जनों वाहनों का कटा चालान देर शाम तक चला बालू लदे ट्रकों का चेकिंग लाखो रुपये के राजस्व की हुई वसूली
शहर के नगर थाना चौक पर शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान को लेकर एसडीएम संजय कुमार राय, सदर डीएसपी संतोष कुमार व खनन पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग वाले दर्जनों वाहनों को रोका गया और वाहन के कागजातों की जांच की गई। रात्रिकालीन जांच को लेकर बाइक चालकों एवम ट्रक मालिको में हड़कंप मचा रहा।

बताते चलें कि शहर में हो रही चोरी की छिटपुट घटनाओं को व नगर निगम उपचुनाव को देखते हुए पुलिस ने गश्त को तेज करते हुए वाहन चेकिंग अभियान भी चलाना शुरू कर दिया है। वाहन चेकिंग अभियान को लेकर दर्जनों वाहन को कागजात की जांच के लिए पुलिस द्वारा रोका गया। उसके साथ ही मेथवलिया बाइपास पर भी दर्जनों बालू लदे ट्रकों को रोककर चलान व अन्य कागजात देगा गया जिसक्रम में बालू लदे बिना रजिस्ट्रेशन के एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया देर रात तक चलता रहा चेकिंग अभियान।