Sun. Apr 28th, 2024

मंगल ग्रह पर विशाल भूमिगत झील मिली, जीवन की संभावना

Share this News

वाशिंगटन, 26 जुलाई (हि.स.)। मंगल ग्रह पर पहली बार विशाल भूमिगत जल स्रोत का पता चला है जो झील की शक्ल में है। यह झील करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है। इससे वहां जीवन की मौजूदगी की संभावना दिखने लगी है।

अमेरिकी जर्नल ‘साइंस’ में प्रकाशित रिसर्च में शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि मार्सियन हिम खण्ड के नीचे अवस्थित झील करीब 20 किलोमीटर चौड़ी है। यह मंगल ग्रह पर पाया गया है।यह अब तक का सबसे बड़ा जल निकाय है।

विदित हो कि इससे पहले के शोध में मंगल के धरातल पर तरल जल के संभावित चिन्ह मिले थे, लेकिन जलस््रोत के पाए जाने का पहला ऐसा प्रमाण है, जो वर्तमान में मौजूद है।

ऑस्ट्रेलिया के स्विनबर्न विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर एलन डफी ने इसे शानदार उपलब्धि करार देते हुए कहा कि इससे जीवन के अनुकूल परिस्थितियों की संभावनाएं खुलती हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने घोषणा की थी कि मंगल पर 2012 में उतरे खोजी रोबोट क्यूरियोसिटी को चट्टानों में तीन अरब साल पुराने कार्बनिक अणु मिले हैं। यह इस बात का का संकेत है कि किसी जमाने में इस ग्रह पर जीवन रहा होगा।