Mon. Sep 29th, 2025

हवन व भंडारे के साथ ग्यारह दिवसीय रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन

Share this News

पंकज सिंह की रिपोर्ट

मशरक के चन्द्रेश्वर मोड़ से आगे भुआल बाबा के परिसर में आयोजित ग्यारह दिवसीय रूद्र महायज्ञ का समापन हवन व भंडारा के साथ हो गया। यज्ञाचार्य संत शियाशरण दास जी महाराज द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना के कर हवन का कार्य संपन्न कराया। इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के नाम हवन किया। हवन करने को लेकर मशरक बाजार के साथ-साथ आस पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। ग्यारह दिनों तक चलने वाला यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।यज्ञ में प्रवचनकर्ता वेद व्यास कन्हैया दास ने भी श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ-साथ धार्मिक ग्रन्थ पर आधारित प्रवचन सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा करने को लेकर भी महिला-पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे। 11 दिनों तक चलने वाला रुद्र महायज्ञ से संपूर्ण मशरक भक्ति के सागर में डूबा रहा। भंडारा में महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गई। इस भंडारा में समरसता झलक रही थी। भंडारा में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में खीर पूरी का महाभोग परोसा गया। यज्ञ के सफल संचालन में यज्ञ समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, विधानपार्षद इ सचितान्नद राय के प्रतिनिधि कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, मुखिया दिलीप कुमार महतो,नंदन बाबा, अतुल पांडेय,मनीष सिह, राजीव पाठक,दीपक सिंह,गोपी सिंह, पूर्व मुखिया रंगा मिस्त्री, दुर्गेश कुमार गुप्ता, विकास सिंह हरिराम मिश्रा सहित अन्य की भूमिका अहम रही।